मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक आदिवासी लड़की के साथ वहां पर मौजूद युवक छेड़खानी कर रहे हैं.इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
इस मामले में पुलिस का क्या कहना है?
अलीराजपुर की पुलिस के मुताबिक वीडियो शुक्रवार का है.इस मामले में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.पुलिस ने वीडियो के आधार पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज़ किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. अलीराजपुर मध्य प्रदेश का आदिवासी बहुल जिला है. अलीराजपुर के वालपुर गांव में 11 मार्च को भगोरिया मेला का आयोजन किया गया था. यह आदिवासियों का मेला है, जो होली से पहले आयोजित किया जाता है. इसमें आदिवासी परंपरागत रूप से शामिल होते हैं. इसमें लोग सामान की खरीदारी के साथ-साथ आदिवासी संगीत और नृत्य भी करते हैं. यह हर रोज अलग अलग इलाकों में लगता है और नौजवान इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेले में खड़ी एक गाड़ी के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है,इसी बीच वहां से गुज़र रही लड़कों में से एक युवक उसके साथ बदतमीज़ी करता है.उसी टोली का दूसरा लड़का भी उस लड़की को खींचने लगता है और वो उसे लेकर चले जाते हैं.
कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कांग्रेस नेता केके मिश्र ने शेयर किया. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश में इस तरह बेटी बचाओ अभियान चल रहा है.
पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है. पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार लोगों से इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

Share.

Leave A Reply