राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pal) जिले में एक दलित युवक की इसलिए हत्या कर दी गई कि वह अच्छे कपड़े पहनता था, मूंछे रखता था और उसकी लाइफ स्टाइल अच्छी थी. इस दलित युवक की हत्या करने के लिए आरोपी 800 किमी बाइक चलाकर आए थे. जिन पर हत्या का आरोप है, उन्होंने दो साल पहले इस युवक की केवल इसलिए पिटाई कर दी थी कि उसने उन्हें आंख उठाकर देख लिया था. 
आंख उठाकर देखने पर भी हुआ था विवाद
यह मामला पाली जिले के बाली का है. वहां के सरकारी अस्पताल में कार्यरत कोविड सहायक जितेंद्र पाल मेघवाल (Jitendra Pal Meghwal) की मंगलवार को हत्या कर दी गई थी.हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार को पचपदरा से गिरफ्तार कर लिया.
परिवार का आरोप है कि इस मामले के आरोपी सूरज सिंह और उसके दो साथियों को जितेंद्र ने नजर उठाकर देख लिया था.इससे नाराज होकर सूरज सिंह राजपुरोहित और रमेश सिंह ने जितेंद्र के घर जाकर उससे मारपीट की थी. यह मामला 23 जून 2020 का है. उस समय जितेन्द्र मेघवाल बारवा गांव में अपने घर के बाहर बैठा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे गांव के ही सूरज सिंह राजपुरोहित से किसी बात पर उसकी कहासुनी हो गई थी. सूरज ने जितेंद्र को नजर कैसे मिलाई, इसी बात पर गाली-गलौज की थी. मामला मारपीट तक पहुंच गया था. इसके बाद जितेन्द्र ने सूरज व उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवा दिया था.केस होने के बाद आरोपी जितेंद्र से नाराज चल रहे थे. खबरों के मुताबिक आरोपियों ने जितेंद्र पर सुलह के लिए कई बार कहा, लेकिन वह नहीं माना.
नौकरी लगने से बदल गई थी लाइफस्टाइल
कुछ दिन पहले जितेंद्र पाल मेघवाल की नौकरी गई थी. इसके बाद उसकी लाइफ स्टाइल बदल गई. उसने सोशल मीडिया पर मुछों में फोटो लगाएं थे.यह बात आरोपियों को नागवार गुजरी.फोटो देखने के बाद आरोपी सूरत से 800 किलोमीटर बाइक चलाकर बारवा पहुंचे. उन्होंने एक दिन जितेंद्र के आने-जाने के रास्तों की रेकी की.अगले दिन बाइक पर जाते समय आरोपियों ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर पर चाकू के घाव के 7 निशान मिले हैं.
बाइक चलाकर 800 किमी दूर से आए थे हत्या करने
आरोपी सूरज सिंह गुजरात के सूरत में रहता है. वह अपने परिचित रमेश सिंह के साथ बाली गांव पहुंचा था.उन्होंने पहले जितेंद्र के आने-जाने की रेकी की. जितेंद्र 15 मार्च की दोपहर ड्यूटी पूरी कर अपने दोस्त के साथ बाली से निकला. बाली से वे जब वो दो किलोमीटर आगे गए तो पीछे से बाइक पर आए सूरजसिंह राजपुरोहित व रमेशसिंह ने बाइक के पीछे बैठे जितेन्द्र मेघवाल पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया.घायल जितेंद्र को अस्पलात ले जाया जाने लगा.लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. 
पुलिस ने की दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की लाइफ स्टाइल को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखते थे.उन्होंने बताया कि जितेंद्र बड़ी-बड़ी मूछों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालता था.इसे लेकर भी आरोपियों व मृतक के बीच तकरार हुई थी.
पुलिस का कहना है कि आरोपी सूरज सिंह और रमेश सिंह के बाड़मेर के पचपदरा के दूदवा गांव के पास होने के इनपुट मिले थे.इसके बाद एक टीम को तुरंत मौके पर भेजकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस उनसे हत्या के बारे में पूछताछ कर रही है. 
 

Share.

Leave A Reply