समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया है कि उम्मीदवारों को बिना बताए ही ईवीएम पहुंचाई जा रही है.उनका आरोप था कि वाराणसी के जिलाधिकारी स्थानीय उम्मीदवारों को कोई जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे हैं. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने मंगलावार शाम लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ये आरोप लगाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीएसपी के नेता ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद थे.
अखिलेश यादव ने वाराणसी जिला प्रशासन पर क्या आरोप लगाए?
अखिलेश यादव ने कहा कि कहा, “अगर ईवीएम को इस तरह से ले जाया जा रहा है तो हमें सतर्क रहने की जरूरत है.यह चोरी है.हमें अपने वोट बचाने की जरूरत है. हम इसके खिलाफ अदालत जा सकते हैं लेकिन इससे पहले, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं, सच्चे पत्रकारों और पुलिस के ईमानदार अधिकारियों से लोकतंत्र को बचाने की अपील करना चाहता हूं.युवाओं को आगे आकर अपने वोट की रक्षा करनी होगी.”
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अयोध्या, वाराणसी साउथ जीत रही है इसलिए बीजेपी डरी हुई है.चुनाव आयोग के अधिकारी ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है.इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा.मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं,वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नजर बनाए रखें. उन्होंने आशंका जताई कि सरकारी अधिकारी ईवीएम की चोरी करा देंगे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ओमप्रकाश राजभर और संजय चौहान.
ओमप्रकाश राजभर ने क्या आरोप लगाए?
सपा प्रमुख ने कहा कि कल जो एग्जिट पोल के नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है,जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है.यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है.इस अवसर पर अखिलेश यादव ने टीवी चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए पैसा किसने दिया. इसके लिए डाटा कहां से आया और इसके लिए पैसे लिए गए या उपहार में दिए गए.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह पहला चुनाव है जिसमें प्रधानमंत्री ने जिले वार प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी इज्जत बचाने के लिए बनारस की गली-गली में घूमे हैं.
Share.

Leave A Reply