उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के सात चरण का चुनाव हो चुका है. इसके बाद देश के अधिकांश टीवी चैनलों ने अपने एग्जिट पोल दिखाए. इसमें उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापस लौटती दिखाया गया है. इन एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते दिखाया गया है. वहीं इन एग्जिट पोल से बसपा और कांग्रेस या तो नदारद है या दोनों दलों को बहुत ही कम सीटें मिलते दिखाई दे रही हैं.
अंबेडकरनामा में प्रोफेसर रतनलाल ने इस मामले में प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह से बातचीत की. इस बातचीत में एग्जिट पोल को समझने की कोशिश की गई है. आइए जानते हैं कि वरिष्ठ पत्रकार जेपी सिंह इन एग्जिट पोल को किस रूप में देखते हैं.