उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की मतगणना आज कराई गई. बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा जमाया है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने अबतक 197 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वह 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा (Samajwadi Party) ने 72  सीटें जीत ली हैं और 38 सीटों पर आगे चल रही है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी की जनता ने परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद को तिलांजलि देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोककल्याणकारी नीतियों पर भरोसा जताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि  गरीबों के नाम पर घोषणाएं बहुत हुईं, योजनाएं बहुत बनीं, लेकिन जिस गरीब का उस पर हक था, वो हक उसे बिना परेशानी के मिले, उसके लिए गुड गवर्नेंस और डिलिवरी का बड़ा महत्व होता है. बीजेपी इस बात को समझती है. बीते सालों में हमने गवर्नेंस डिलिवरी सिस्टम तो बेहतर किया ही है, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी लाए हैं. बीजेपी गरीब को भरोसा देती है कि प्रत्येक गरीब तक सरकारी सुविधाएं जरूर पहुंचेंगी.
उत्तर प्रदेश में किस दल को कितनी सीटें मिली हैं?
उत्तर प्रदेश का मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के ही बीच माना जा रहा था.हुआ भी वही. इन दो दलों की लड़ाई में बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का सफाया हो गया.कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बसपा केवल एक सीट पर आगे चल रही है.बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसके उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. निषाद पार्टी ने 5 सीटें जीत ली हैं और 2 पर आगे चल रही है.
नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी. (बाएं से दाएं)
वहीं अगर समाजवादी पार्टी के सहयोगियों की बात करें तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2 सीटें जीत ली हैं और 4 सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रीय लोकदल ने 8 सीटें जीती हैं. इनके अलावा कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 2 सीटें जीती हैं.
चार राज्यों में मिली जीत के बाद जश्न ने डूबी बीजेपी
उत्तर प्रदेश और देश तीन और राज्यों उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पार्टी की मिली जीत से बीजेपी गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर जीत का जश्न मनाया. जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त एक राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य, बीजेपी को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है. इन राज्यों की चुनौतियों भिन्न हैं, सबकी विकास यात्रा का मार्ग भिन्न है,लेकिन सबको जो बात एक सूत्र में पिरो रही है, वो है- बीजेपी पर विश्वास, बीजेपी की नीति, बीजेपी की नीयत और बीजेपी के निर्णयों पर अपार विश्वास.”
उत्तर प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
प्रधानमंत्री ने कहा, ” आज मैं देश की महिलाओं- हमारी बहनों-बेटियों को भी नमन करता हूं. चुनाव के नतीजों में माताओं-बहनों-बेटियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.ये हमारा सौभाग्य है कि बीजेपी को माताओं-बहनों-बेटियों का इतना स्नेह मिला है, इतना आशीर्वाद मिला है. जहां-जहां महिला मतदाताओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया है,वहां बीजेपी को बंपर जीत मिली है.”
बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया जश्न
उन्होंने कहा,”मैंने कहा था कि अब बीजेपी को जहां-जहां सेवा करने का मौका मिलेगा, हम हर योजना के हकदारों तक उसका लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाएंगे.जब ईमानदारी होती है,नीयत साफ होती है, गरीबों के प्रति करुणा होती है,देश का कल्याण यही जीवन का मंत्र होता है,तब ऐसे निर्णय लेने की ताकत होती है.”
नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
इस साल होली इसी महीने की 18 मार्च को मनाई जाएगी. लेकिन बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज से ही होली मनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जीत के रंग में सराबोर नजर आए. जगह-जगह उन्होंने लोगों को मिठाइयां खिलाकर और अबीर-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुलाल-अबीर से सराबोर नजर आए.
योगी आदित्यनाथ ने जीत को किसका आशीर्वाद बताया
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पार्टी दफ्तर में कहा, ”यह प्रचंड बहुमत बीजेपी के राष्ट्रवाद,विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाएंगे.”
बीजेपी को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में मिली जीत का  पार्टी मुख्यालय में जश्न मानने पहुंचे कार्यकर्ता.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री मोदी जी का बिना रुके और बिना थके मार्गदर्शन मिलता रहा. 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल में घर तक राशन भेजा गया. 45 लाख गरीबों के घर बनाए गए, 1.45 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 10 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिली है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब हम कोरोना और भ्रष्टाचार से लड़ रहे थे तो कुछ लोग बीजेपी के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहे थे. आज जनता ने जनादेश से सभी को सबक सिखा दिया है. सबकी बोलती बंद कर दी है.
Share.

Leave A Reply