भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं ने विश्वास जताया है कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी का कहना है कि पंजाब में पार्टी की स्थिति पहले से मजबूत होगी.
अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर क्या दावा किया?
पांच राज्यों के चुनाव के आखिरी दौर का प्रचार शनिवार शाम बंद हो गया.इसके बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.इसमें शाह ने कहा कि बीजेपी ने इस बार वैज्ञानिक चुनाव अभियान चलाया.उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने योगदान दिया.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और उसे किसी अन्य दल के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा,”मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि पांच राज्यों की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है.चार राज्यों में जहां बीजेपी सत्ता में हैं, वहां बीजेपी फिर से वापसी करेगी और पंजाब में हमारी स्थिति मजबूत होगी.पांचों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आजाद भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कहीं अधिक ऊपर दिखाई पड़ी.इसका सीधा फायदा बीजेपी को इस चुनाव में हो रहा है.”
कहां पनप रहा है लोकतंत्र
शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा किया और उन्होंने महसूस किया कि राज्य में पहली बार लोकतंत्र नीचे तक पनपता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, ”जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण इन तीनों नासूरों से मुक्त करके आज हम उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को पहली बार पनपते हुए देख रहे हैं.”
उत्तर प्रदेश को लेकर शाह ने कहा कि कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ी है लेकिन मतदाताओं ने नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यान सरकार ने 2017 के चुनाव में किए गए 92.6 फीसदी से अधिक वादों को पूरा करने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राज्यों में सफलतापूर्वक लागू किया है.
उत्तर प्रदेश में किस मुद्दे पर हुआ मतदान?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और आवारा पशु जैसे मुद्दों के प्रभाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों को ये उम्मीद जगाई है कि उनका जीवन स्तर भी बेहतर हो सकता है.शाह ने कहा कि करीब साढ़े सात साल से देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है. उनकी सरकार ने देश के लोगों को इस बात का एहसास दिलाया है कि कोई चुनी हुई सरकार उनके जीवन स्तर को उठाना चाहती है.
मणिपुर में पार्टी की संभावनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर को बंद,हिंसा और नशे की गिरफ्त से बदलकर जैविक खेती और मेडिकल संस्थानों समेत अन्य सुविधाओं में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री मोदी और मणिपुर के हमारे मुख्यमंत्री ने पहाड़ियों और घाटियों के बीच मतभेदों को समाप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की है.”
क्या राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार?
उत्तराखंड को लेकर शाह ने दावा किया कि बीजेपी ने पांच साल भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार दी है.नड्डा ने भी दावा किया कि पांच में चार राज्यों में बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.उन्होंने कहा कि चारों राज्यों में अच्छे बहुमत से जीतकर बीजेपी अपनी सरकार बनेगी और पंजाब में उसे जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
उन्होंने कहा,”पंजाब में बीजेपी पहली बार 65 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लड़ रही है.हमें वहां पर बहुत ही सकारात्मक जन समर्थन मिला है और उम्मीदों से ज्यादा अच्छा नतीजा हम वहां लाएंगे.”
पंजाब में कैसा रहेगा बीजेपी का प्रदर्शन?
पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन था. लेकिन केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के मुद्दों पर यह गठबंधन टूट गया था.बीजेपी ने चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाली अकाली दल (संयुक्त) से गठबंधन किया है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक चरण में मतदान कराया गया. वहीं उत्तर प्रदेश में 7 चरण में और मणिपुर में दो चरण में. पांच राज्यों में मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.