दलित ख़बर ब्यूरो

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश पहुंच कर विवादों में घिरते जा रहे हैं.शराब और राम मंदिर को लेकर दिए बयान के बाद अब एक पत्रकार की जाति और उसके मालिक का नाम पूछने पर और विवाद गहरा गया है.यह घटना मंगलवार की है. इस घटना को लेकर विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है.

कहां हुई यह घटना?

यात्रा राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची थी.वहां एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी भड़क गए. उन्होंने पत्रकार की जाति, नाम और मालिक का नाम पूछा. इस बीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पत्रकार के साथ मारपीट भी करते हैं.

राहुल गांधी की रैली में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार को भीड़ ने घेर रखा है.गाड़ी पर खड़े राहुल गांधी से सवाल दर सवाल पूछ रहे हैं.वह पूछ रहे हैं कि आप किस मीडिया से हैं? नाम क्या है आपका? अपने मालिक का नाम बताओ? क्या नाम है बताओ?

राहुल गांधी ने पत्रकार से क्या पूछा था?
राहुल गांधी कहते हैं, मारो मत ओए मारो मत उसको. नाम बताओ उसका. वो ओबीसी नहीं है, दलित नहीं है, आदिवासी नहीं है. अरबपति है वो. उसको छोड़ दो. यहां भेजो. मारो मत उसको.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में जिस पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई, उनका नाम शिव प्रसाद यादव है. वो इंडिया न्यूज के संवाददाता हैं.

बताया जा रहा है कि शिव प्रसाद यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो उनका माइक क्यों निकाल रहे हैं. उन्होंने राहुल से पूछा था कि उन्हें कवर करने क्यों नहीं दिया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि न्याय यात्रा में भीड़ नहीं जुट पाने का फ़्रस्ट्रेशन राहुल गांधी पत्रकार पर निकाल रहे हैं.वहीं बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ”इस हद तक आ पहुंचे ये, शर्मनाक!’

क्या कहना है इंडिया न्यूज का

‘इंडिया न्यूज’से जुड़े ऐश्वर्य शर्मा ने मीडिया को बताया, ” उन्हें (शिव प्रसाद यादव) को कुछ चोटें आईं हैं. वह बहुत डरे हुए हैं. संभव है कि वो मुकदमा दर्ज कराएं.हम अपने कंपनी के वकीलों से बात कर रहे हैं. जाति पूछकर जाति सूचक अपमान करना ठीक नहीं है. वह लंबे समय से काम कर रहे पत्रकार हैं. आप (राहुल) भीड़ को भड़का कर नहीं कह सकते कि ‘मत मारो'(उसे मत मारो). वे उनके अपने लोग हैं. इसलिए, उन्हें (राहुल को) अधिक जिम्मेदारी से पेश आना होगा.”

कांग्रेस का आरोपों से इनकार

वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी केवल समाज के आरक्षित वर्ग के लोगों का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है. कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पूनिया ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई, राहुल जी कई बैठकों में यह पूछते हैं कि मीडिया में आरक्षित वर्ग के कितने लोग हैं. वह उद्योगों और सरकार के उच्च पदों पर आरक्षित वर्ग की हिस्सेदारी के बारे में पूछते हैं. यह सब न्याय का हिस्सा है.

Share.

Leave A Reply