दलित ख़बर ब्यूरो
कर्नाटक के एक बीजेपी सासंद ने कहा है कि संविधान को बदलने के लिए 400 सीटें चाहिए.बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान पर बवाल हो गया है. उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए बीजेपी ने इसे हेगड़े का निजी बयान बताया है. इसके साथ ही उसने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पहले भी कर चुके हैं संविधान बदलने की मांग
उत्तर कन्नड़ जिले में रविवार को आयोजित एक सार्वजनिक रैली में हेगड़े ने कहा कि हिंदुओं को फायदा पहुंचाने के लिए संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर यह सब बदलना है, तो सिर्फ लोकसभा में बहुमत के वोटों से नहीं होगा. हमें लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी.
हेगड़े ने पहले भी ऐसे बयान दिए हैं.दिसंबर 2017 में उन्होंने कहा था कि बीजेपी संविधान बदलने के लिए ही सत्ता में आई है. उनका कहना था कि निकट भविष्य में ही ऐसा किया जाएगा.उन्होंने कर्नाटक के कोपल जिले में आयोजित ब्राह्मण युवा परिषद को संबोधित करते हुए यह बात की थी.उस समय वो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री थे.
बीजेपी-आरएसएस पर राहुल गांधी का हमला
हेगड़े के इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का आखिरी लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है. राहुल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,”बीजेपी सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक ऐलान है.”
उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है. हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, ”बीजेपी सांसद का यह बयान कि उन्हें संविधान को फिर से लिखने के लिए 400 सीटों की आवश्यकता है, एक बार फिर तानाशाही थोपने के मोदी-आरएसएस के एजेंडे को उजागर करता है. मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं.”
बीजेपी ने किया किनारा
खरगे ने लिखा, ”वे भारत के लोगों पर अपनी मनुवादी मानसिकता थोपेंगे और एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे. कोई चुनाव नहीं होगा, या ज्यादा से ज्यादा दिखावटी चुनाव होंगे.कांग्रेस संघ परिवार के इन गलत इरादों को सफल नहीं होने देगी. न्याय, समानता और स्वतंत्रता संविधान के मजबूत स्तंभ हैं. इन सिद्धांतों में कोई भी बदलाव बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर और हमारे श्रद्धेय संस्थापकों द्वारा देखे गए भारत का अपमान होगा.”
बीजेपी ने हेगड़े के बयान से किनारा कर लिया है. कर्नाटक बीजेपी ने कहा, ”यह हेगड़े का का निजी विचार है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.”