चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा. पहले चरण का मतदान छह नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा. सभी सीटों की मतगणना एक साथ 14 नवंबर को कराई जाएगी. इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में बिहार के 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
कब होगा बिहार विधानसभा का मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण की नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्तूबर है. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर है.पहले चरण के लिए नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्तूबर और दूसरे चरण के लिए नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्तूबर है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव में 17 नए कदम उठाए जा रहे हैं जो बाद में पूरे देश में लागू किए जाएंगे.उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के ठीक बाहर मतदाता अपना मोबाइल जमा करा सकते हैं, जिन्हें वोट डालने के बाद वो वापस ले सकते हैं.
इस बार कितने मतदाता हैं बिहार में
चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदाता करीब 7.43 करोड़ हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिलाएं और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें 14 लाख से अधिक ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 76,801 ग्रामीण इलाकों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में हैं. हर मतदान केंद्र पर औसतन 818 मतदाता होंगे. सभी केंद्रों पर 100 वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. इनमें 1,350 मॉडल मतदान केंद्र, 1,044 महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र, 292 दिव्यांग मतदाताओं के प्रबंधन वाले केंद्र और 38 युवाओं द्वारा संचालित केंद्र शामिल हैं.