बिहार के कैमूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. वहां एक किसान ने अपने बेटे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक दलित किशोरी की पिटाई कर दी. यह पिटाई इतनी तेज थी कि किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में किसान और उसके बेटे और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.घटना बुधवार की बताई जा रही है.

क्या कहना है पुलिस का?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 साल की सुंदरी कुमारी हाटा गांव की रहने वाली थी. वह अपने गांव से करीब एक किमी दूर नंदना गांव के एक खेत से चने का साग तोड़ रही थी.

चैनीपुर पुलिस थाने के प्रमुख शंभू कुमार के मुताबिक खेत के मालिक रामाधार यादव और उनके बेटे गौरव ने उसे चने का साग तोड़ते हुए पकड़ लिया. दोनों ने सुंदरी की बांस से पिटाई की. इस पिटाई से घायल सुंदरी ने घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद से आरोपी रामाधार यादव और उनका बेटा गौरव और दो अन्य लोग फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस इन अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Share.

Leave A Reply