दलित खबर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजे तक चला. चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में 54.38 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.इस चरण में मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनके पांच मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी. वहीं कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) और चुनाव से ठीक पहले बीजेपी (BJP) छोड़ सपा (Samajwadi Party)में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)की चुनावी किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई.
सिद्धार्थनगर के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग के बाद सेल्फी लेती एक मतादाता.
कहां कितना हुआ मतदान?
चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के समय समाप्त होने तक 54.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. आयोग के मुताबिक मतदान के अंतिम आंकड़ों में फेरबदल संभव है. छठे चरण में 10 जिलों में मतदान कराया गया. इस दौर में सबसे अधिक 62.22 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर जिले में हुआ है. सबसे कम 48.64 फीसदी मतदान बलरामपुर जिले में दर्ज किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में 54.40 फीसदी मतदान हुआ. वहीं बलिया में 52.48, बस्ती में 56.38 फीसदी, देवरिया में 52.04 फीसदी, कुशीनगर में 55.67, महाराजगंज में 59.28 फीसदी, संतकबीर नगर में 54.39 फीसदी,सिद्धार्थनगर में 50.19 फीसदी मतदान हुआ है.
छठवे चरण के प्रमुख उम्मीदवार
इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत भी ईवीएम कैद हो गई. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया है. योगी की सीट पर 51फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं चुनाव से पहले बगवात कर सपा में आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार थे. वहां 55.17 फीसदी मतदान हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उम्मीदवार थे, जहां 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
विधानसभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी को दूसरा 14 फरवरी को, तीसरा 20 फरवरी को, चौथा 23 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को कराया गया था. इस तरह अबतक 349 सीटों पर मतदान हो चुका है. अंतिम और सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.